वाल्टरगंज पुलिस ने चोरी के 13 बोरा गेहूँ तथा 01 बोरा चावल किया बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती। प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज श्री दिनेश चन्द चौधरी के नेतृत्व में थाना वाल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा चोरी किए गए 13 बोरा गेहूं व 01 बोरा चावल के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 197/24 धारा 331(4)/305/317(2) BNS से संबंधित अभियुक्तों को आज दिनांक- 05.09.2024 को समय 02.20 बजे पड़िया चौराहे की तरफ से भिटिया के तरफ आ रहे मार्ग से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर, माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी मुकदमा निजामुद्दीन पुत्र अकबर अली निवासी ग्राम पड़िया खास थाना वाल्टरगंज बस्ती, गेहूँ- चावल के व्यापारी हैं, जिन्होंने प्राथमिक विद्यालय पड़िया के पास बनवाए एक छोटे गोदाम में गेंहू व चावल बोरे मे रखे थे कि दिनांक 3/4.09.2024 की रात्रि को दुकान का शटर का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा 13 बोरा गेहू व 1 बोरा चावल चोरी कर लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना वाल्टरगंज पर दिनांक- 04.09.2024 मु0अ0सं0- 197/2024 धारा 331(4), 305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। आज 05.09.2024 को समय 02.20 बजे नं0- UP51CT0435 टेम्पू में ले जा रहे दोनो व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी होना प्रमाणित होने पर हिरासत पुलिस में लेकर गिरफ्तारी अभियुक्ततों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों विवरण
1. साकिर अली पुत्र मो0 अली निवासी अयार थाना शिव नगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 38 वर्ष ।
2. फिरोज अहमद उर्फ गुड्डु पुत्र नजीबुल्लाह निवासी खुसराजपुर पुरानी नौगढ थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर उम्र करीब 37 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
1. एक अदद टैम्पो (वाहन सं0- UP51CT0435) ।
2. चोरी किए हुए 13 बोरी गेहूँ व 01 बोरी चावल (टेम्पों पर लदी हुई)।
3. एक अदद लोहे का सब्बल (सरिया) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज श्री दिनेश चन्द चौधरी जनपद बस्ती।
2. प्रभारी चौकी मनौरी उ0नि0 श्री संजय कुमार थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
3. उ0नि0 श्री रमेश कुमार साहनी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
4. उ0नि0 श्री लाल बहादुर सिंह थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
5. हे0का0 लखीचन्द गुप्ता, हे0का0 धीरेन्द्र यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती।
6. का0 विद्यासागर यादव, का0 अवधेश यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।