दवा लेने हेतु गए 24 वर्षीय लड़के का अपहरण कर मारने-पीटने के मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार

दवा लेने हेतु गए 24 वर्षीय लड़के का अपहरण कर मारने-पीटने के मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती। थाना वाल्टरगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक-03.09.2024 को समय करीब 17:27 बजे थाना क्षेत्रान्तर्गत गणेशपुर कस्बा दवा लेने हेतु गए 24 वर्षीय लड़के की, किये गए अपहरण के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0- 196/2024 धारा-140(1), 115(2) B.N.S. से संबंधित 02 अभियुक्तों यथा क्रमशः बृजेश यादव पुत्र राजू यादव अंकित प्रजापति पुत्र प्रेम कुमार को 24 घंटे के अंदर दिनांक-04-09.2024 को समय करीब 11:30 बजे गढ़वाल पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उक्त अभियुक्तों को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |

 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

 बृजेश यादव पुत्र राजू यादव उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम गौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती

अंकित प्रजापति पुत्र प्रेम कुमार उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम गौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती

बरामदगी का विवरण

 एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस (घटनास्थल से बरामद)

एक अदद मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या-UP-51-AR-2805 (घटना में प्रयुक्त)

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

 मु0अ0सं0 146/2024 धारा 305(ए), 331(4), 317(2) B.N.S. थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती

घटना का संछिप्त विवरण

दिनांक-03.09.2024 को समय करीब 17:27 बजे तुलसीराम पुत्र राम निहोर निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा लिखित प्रार्थना-पत्र दिया गया कि दिनांक-02.09.2024 को समय  करीब 17:30 बजे मेरा भाई अनिल कुमार दवा लेने हेतु गणेशपुर कस्बे में गया था जहां से दवा लेकर वापस आते वक्त, सनराईज स्कूल से लगभग 50 मीटर आगे तक पहुंचा था कि पीछे से एक मोटर साइकिल 02 लड़के आकर मेरे भाई के मोटर साइकिल को रोककर चाभी निकालते हुए उसे जबरदस्ती खींचकर अपने मोटर साईकिल पर बैठा कर झलहा गांव के पास ले जाकर वहीं उसके साथ मार-पीट करने लगे, जहां उसके द्वारा शोरगुल/ चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर उक्त दोनों लड़के मेरे भाई को वहीं छोड़ कर चैनपुरवा की तरफ जाने वाले रास्ते की ओर भाग गये जिनमें बृजेश यादव पुत्र राजू यादव मोटर साइकिल चला रहा था व अंकित प्रजापति पुत्र प्रेमकुमार अपने हाथ में कारतूस लगा तमंचा हाथ में लेकर मेरे भाई को बीच में बैठाकर पीछे से पकड़ कर बैठा हुआ था, जिस पर थाना वाल्टरगंज पर मु0अ0सं0-196/2024 धारा 140(1), 115(2) B.N.S. पंजीकृत कर संबंधित 02 अभियुक्तों को दिनांक-04.09.2024 को समय करीब 11:30 बजे गढ़वल पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

 प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज दिनेश चन्द चौधरी जनपद बस्ती

 प्रभारी चौकी गनेशपुर उ0नि0 चन्द्र प्रकाश यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती 

प्रभारी चौकी मनौरी उ0नि0 संजय कुमार थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती

हे0का0 हरेन्द्र धर दुबे

 हे0का0 अनिल कुमार

का0 राहुल सिंह

का0 देवेन्द्र यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.