आस्था ने बदल दी दिनेश सिंह की जिदंगी,खाटू श्याम के दर्शन के बाद बने सेवादार
यूपी,बस्ती। जिले के गौर ब्लाक के दुबौला के निकट अभयपुरा के रहने वाले दिनेश सिंह पुत्र श्री राजमंगल सिंह उम्र करीब 44 वर्ष की खाटू श्याम की आस्था ने जिंदगी में परिवर्तन कर दिया।
आपको बता दें दिनेश सिंह मुंबई में रहते थे उनसे किसी परिचित ने कहा राजस्थान में स्थित खाटू श्याम बहुत सिद्ध और अलौकिक स्थल है तो उनके मन में वहां जाने की प्रेरणा जगी और वह 11 अक्टूबर 2022 को वहां दर्शन के लिए पहुंच गए और बाबा के दर्शन के बाद उनके मन बढ़ती आस्था से यह बदलाव आया कि उन्होंने वही खाटू श्याम बाबा के समक्ष कहा कि बाबा आपको मै अपने गांव बस्ती ले जाऊंगा और आपका मन्दिर बनाऊंगा और आपकी सेवा करूंगा।
हुआ भी ऐसा ही कि दिनेश सिंह की बात पूरी हुई और 05 नवंबर 2023 को वह खाटू श्याम के धाम सिकरी राजस्थान पुनः पहुंचे और वहां से पैदल उनकी प्रतिमा को लाने का निर्णय लिया तो मंदिर के प्रभारी ने बताया कि पैदल यात्रा सुरक्षित नहीं है आप साइकिल लेकर उस पर रखकर बाबा को ले जाइए तो आप सुरक्षित पहुंच जाएंगे तो दिनेश सिंह ने वही साइकिल लिया और उस पर मचान बनवाकर खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा को लेकर 10 नवंबर 2023 को राजस्थान से साइकिल से रवाना हुए और 20 नवंबर 2023 को अपने गांव अभयपुरा बस्ती पहुंचे इस बीच जगह जगह दिनेश सिंह का स्वागत हुआ और रात्रि विश्राम का प्रबंध श्रद्धालुओं द्वारा किया गया और जब वह पहुंचे तो उन्होंने घर के सामने उनके मंदिर के लिए एक स्थान निर्धारित किया और वहीं बाबा खाटू श्याम को स्थापित किया तबसे सेवादार के रूप में दिनेश सिंह वही बाबा के साथ रहते हैं और उनकी सेवा में लग गए और अभयपुरा धाम के नाम से स्थान का नाम प्रचलित करने में प्रचार प्रसार करते हुए अपने सेवा का शुभारंभ किया और इस धाम पर दूर दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं और लोगों की मान्यता पूर्ण होती है।
उनका कहना है कि भविष्य में एक सुंदर और भव्य मंदिर का निर्माण करवाकर खाटू श्याम बाबा को उसमें स्थापित करूंगा और क्षेत्र में इसका प्रचार प्रसार करते हुए जीवन भर बाबा की सेवा करूंगा।