बोर्ड परीक्षा: बस्ती में पहले दिन 4500 से भी ज्यादा छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
बस्ती। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के पहले दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न हुईं। जिले में हाई स्कूल के 49,507 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2,548 और इंटरमीडिएट के 49,408 छात्रों में से 2,105 अनुपस्थित रहे। कुल 4,653 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी।
नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। छात्रों को सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रशासन की सख्ती के चलते परीक्षा में कदाचार पर पूर्ण अंकुश लगाने का प्रयास किया गया।

