पांच टीबी मरीजों को गोद लेकर मनाया चिकित्सक बिटिया का जन्मदिन

 पांच टीबी मरीजों को गोद लेकर मनाया चिकित्सक बिटिया का जन्मदिन

हर माह पोषण पोटली और मानसिक संबल देने का लिया संकल्प

गोरखपुर। अपने चिकित्सक बिटिया का जन्मदिन मनाने के लिए जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ गणेश यादव ने एक प्रेरणादायक तरीके का चुनाव किया। उन्होंने चरगांवा पीएचसी पहुंच कर शनिवार को पांच टीबी मरीजों को गोद लिया और उनकी हर प्रकार से मदद करने का संकल्प लिया। उन्होंने मरीजों से कहा कि वह नियमित दवा का सेवन करें। निक्षय पोषण योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति माह की दर से जो सहायता राशि उपचाराधीन मरीजों को मिलती है उसका इस्तेमाल पोषण से भरपूर खानपान जैसे दूध, दही, अंडा, मीट और पनीर आदि खाने में करें। उन्होंने मरीजों को भरोसा दिलाया कि वह भी हर माह उन्हें पोषण पोटली देंगे और समय समय पर हालचाल लेकर मानसिक संबल भी देते रहेंगे।

डीटीओ डॉ यादव ने बताया कि उनकी बेटी डॉ आकृति राज पेशे से खुद एक चिकित्सक हैं। चिकित्सक बेटी का जन्मदिन वह मरीजों की सेवा कर मनाना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने दो बच्चियों, एक महिला और दो बुजुर्गों को गोद लिया है और यह सभी टीबी उपचाराधीन लोग चरगांवा पीएचसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने परिजनों की पुण्यतिथि, खुद के जन्मदिन और कई बार सेवानिवृत्ति के मौके पर टीबी उपचाराधीन मरीजों को गोद लेते रहे हैं। एक डीटीओ और पिता के तौर पर डीटीओ ने भी मरीजों को गोद लेकर उनकी सेवा करने का संकल्प लिया। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी के रूप में डॉ यादव पांच टीबी मरीजों को पहले भी गोद लेकर स्वस्थ होने में उनकी मदद कर चुके हैं।

जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी ने बताया कि अगर टीबी की दवा नियमित न चले और पोषण युक्त खानपान न मिले तो मरीज के ठीक होने की राह कठिन हो जाती है। ऐसे में जब कोई भी व्यक्ति या संस्था निक्षय मित्र के तौर पर मरीज को गोद लेकर उनकी देखभाल और फॉलो अप करते हैं तो मरीज को इन स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता है। टीबी मरीज के एडॉप्शन का आशय इलाज चलने तक उन्हें यथासामर्थ्य पोषण सामग्री देना और नियमित हालचाल लेते रहने से है।

इस मौके पर चरगांवा ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा, एचईओ मनोज कुमार, एसटीएस मनीष तिवारी, एसटीएलएस केशव धर दूबे, एनएमएस विनय कुमार श्रीवास्तव, चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके सिंह और डॉ पवन कुमार समेत कई चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.