नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपी को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती। थाना पैकोलिया पुलिस व एसओजी टीम बस्ती ने नाबालिग लड़की की हत्या कर शव नदी में फेंकने वाले आरोपी सूरज उर्फ अजीत को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे 22 मार्च 2025 को दोपहर 12:30 बजे मोइली हड़ही तिराहे से पकड़ा और घटना में इस्तेमाल की गई वैगनार कार भी बरामद कर ली।
घटना का विवरण
18 मार्च 2025 को आरोपी सूरज नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। 21 मार्च को पीड़िता का शव मनोरमा नदी में बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लड़की उससे शादी करने और मुंबई साथ चलने की जिद कर रही थी। मना करने पर उसने गुस्से में आकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव नदी में फेंक दिया।
पुलिस कार्रवाई
गवाहों के बयान और शव मिलने के बाद मुकदमे में धारा 137(2), 87 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में धाराएं 103(1), 140(1), 238A BNS भी जोड़ी गईं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
इस सफलता में थाना पैकोलिया के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय, सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक शशिकांत सहित पुलिसकर्मी रमेश यादव, इरशाद खान, चंदन भारती, शिवम यादव आदि की अहम भूमिका रही।