अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, आठ अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह के निर्देशन में बस्ती पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कलवारी थाना क्षेत्र के मुडियारी मोड़ पर संचालित एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से चार थाना लालगंज, तीन थाना कलवारी और एक थाना दुबौलिया क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। जब्त किए गए हथियारों में 32 बोर की अवैध पिस्टल, 32 बोर की अवैध देसी रिवॉल्वर, 12 बोर की दो अवैध तमंचे, 315 बोर के छह अवैध तमंचे, 32 बोर के दो जिंदा कारतूस, 315 बोर के छह जिंदा कारतूस और 12 बोर के दो जिंदा कारतूस शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से अवैध हथियारों का कारोबार कर रहा था, जिससे जिले में अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही थी। इस कार्रवाई से अवैध हथियार तस्करी पर अंकुश लगेगा। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।