कलवारी पुलिस ने 24 घंटे में अपहृता को सकुशल किया बरामद
बस्ती। थाना कलवारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मांझा खुर्द चौकी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अपहृता को वैष्णोपुर ढाबा के सामने से बरामद किया।
मामला दिनांक 22 मार्च 2025 का है, जब वादी ने थाना कलवारी में तहरीर दी कि उसकी 24 वर्षीय पुत्री को जयकरन पुत्र रामअक्षैबर निवासी मालपुर, थाना कलवारी, जनपद बस्ती, भगा ले गया है। इस पर थाना कलवारी में मुकदमा संख्या 52/25 धारा 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 27 मार्च 2025 को सुबह 11:40 बजे वैष्णोपुर ढाबा के सामने से अपहृता को बरामद किया। अपहृता को विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई हेतु भेजा गया है।
बरामदगी स्थान एवं समय:
वैष्णोपुर ढाबा, 27 मार्च 2025, 11:40 बजे
पुलिस टीम:
1. थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद
2. उपनिरीक्षक हरिप्रकाश त्रिपाठी
3. कांस्टेबल राजेश सिंह यादव
4. महिला कांस्टेबल शुभांगी