जिला जज, डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण

 जिला जज, डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण


बस्ती: जिला जज, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक की उपस्थिति में जिला कारागार बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल के बैरक, अस्पताल, मेस आदि का निरीक्षण किया और कैदियों से बातचीत कर उनकी स्थिति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जेल कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि वे अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि या संदिग्ध तत्वों की मौजूदगी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन ने जेल व्यवस्था को पारदर्शी और अनुशासित बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.