फर्जी निकली लूट की सूचना, 5 अभियुक्त गिरफ्तार

 फर्जी निकली लूट की सूचना, 5 अभियुक्त गिरफ्तार


बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस, थाना रुधौली पुलिस, एसओजी व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्रवाई में लूट की झूठी सूचना देने वाले 2 अभियुक्तों समेत कुल 5 अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।


घटना शुक्रवार 28 मार्च को हड़िया पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित बाबा ढाबा के पास हुई थी, जहां अनमोल चौधरी व पंकज शुक्ला ने तीन लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी थी। जांच के दौरान पता चला कि यह घटना मनगढ़ंत थी। पुलिस ने अनमोल चौधरी, पंकज शुक्ला, नरेंद्र चौधरी, रितिक चौधरी और वसीम को गिरफ्तार किया।

बरामदगी में एक कट्टा, एक लाइसेंसी पिस्टल, 13 कारतूस, एक मोबाइल, एक हेलमेट, एक मोटरसाइकिल व नकद राशि मिली है। नरेंद्र चौधरी के पास से बिना अनुज्ञप्ति के लाइसेंसी शस्त्र मिला, जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तारी में थाना पुरानी बस्ती व रुधौली पुलिस, एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम शामिल रही। अभियुक्तों पर आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.