नवदिवसीय श्रीराम कथा का हुआ समापन, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
बस्ती जिले के कप्तानगंज विकासखंड के अंतर्गत गड़हा गौतम गांव में माता महाकाली मंदिर पर नवदिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का आयोजन किया गया।
जिसमें आचार्य पंडित प्रदीप पांडेय शास्त्री जी महाराज द्वारा नव दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन परिचय के बारे में कथा सुनाई गई एवं उपस्थित श्रोताओं को उनके आदर्श पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य यजमान के रूप में बृजभूषण सिंह एवं उनकी पत्नी ने विधिवत पूजन अर्चन करते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।
ग्राम पंचायत समिति के तरफ से लगातार कई वर्षों से माता महाकाली मंदिर पर कथा का आयोजन होता रहा है। जिसके क्रम में गांव के हजारीलाल एवं अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के सभी लोगों के सहयोग से इस सत्र भी नवदिवसीय संगीतमई श्री रामकथा का कार्यक्रम हवन और भंडारे के साथ सकुशल संपन्न हुआ एवं बड़ी संख्या में भंडारे में क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
आचार्य प्रदीप पांडेय के साथ आचार्य शशांक शास्त्री,शंभू नाथ मिश्र उमाकांत शुक्ला "गुड्डू बाबा" एवं वाद्य यंत्रों पर युगलबंदी करने वाले आर्गन वादक राम जनक गिरी, नाल वादक लवकुश एवं इलेक्ट्रॉनिक पैड पर उमेश ने संगीतमई श्रीराम कथा में अपना विशेष योगदान दिया।