पति ने फावड़े से पत्नी की गला काटकर की हत्या

पति ने फावड़े से पत्नी की गला काटकर की हत्या 

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के भगवतपट्टी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के चलते पति ने फावड़े से अपनी पत्नी माया (30) की गला काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति जितेंद्र मौके से फरार हो गया।


पुलिस के अनुसार, मृतका के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले उसके साथ मारपीट भी हुई थी। माया अपने पीछे 7 वर्षीय और 5 वर्षीय दो मासूम बच्चों को छोड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक कलह चल रही थी। कुछ दिन पहले आरोपी पति जितेंद्र ने आत्महत्या का प्रयास भी किया था, जिससे उसके मानसिक तनाव में होने का अंदेशा है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति की तलाश जारी है। मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर घटना के पीछे के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है।

इस हृदय विदारक घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग माया के बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.