किडनी और कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

किडनी और कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

(आनन्दधर द्विवेदी)

बस्ती। जिले के पंडूल घाट, दुबौलिया स्थित आर.के. पांडेय अस्पताल में किडनी और कैंसर रोगों के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. बबिता पी. पांडेय (MBBS, पूर्व रेजिडेंट डॉक्टर, कैली हॉस्पिटल), डॉ. पी. पांडेय (MBBS, MS सर्जन), डॉ. पी.के. पांडेय (फिजीशियन, BAMS), और डॉ. बबिता पांडेय (फिजीशियन, BHMS) ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया।

डॉ. बबिता पांडेय और डॉ. पी.के. पांडेय ने बताया कि दुनिया भर में लगभग 850 मिलियन लोग क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) से प्रभावित हैं। समय पर पहचान और इलाज न होने पर यह बीमारी किडनी फेल्योर का कारण बन सकती है, जिससे गंभीर जटिलताएं और समय से पहले मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है। वर्ष 2040 तक सीकेडी के जीवन के वर्षों के नुकसान का पांचवां प्रमुख कारण बनने की आशंका है।

चिकित्सकों ने बताया कि समय पर इलाज, खान-पान और दिनचर्या में सुधार से किडनी रोगों का सफल इलाज संभव है। शिविर में 45 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि कई मरीज अपने रोगों को छिपाते हैं और स्थिति गंभीर होने पर इलाज के लिए आते हैं। किडनी संक्रमण आमतौर पर बैक्टीरिया या वायरस के प्रवेश के कारण होता है, जिससे एक या दोनों किडनी प्रभावित हो सकती हैं। समय पर इलाज कराने से मरीज कुछ ही दिनों में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.