परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा शुरू

परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा शुरू


बस्ती। परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। विकासखंड बनकटी के प्राथमिक विद्यालय एकमा में भी वार्षिक परीक्षा विद्यालय के शिक्षकों की देखरेख में शुरू हुआ। परीक्षा में कक्षा 1 से 4 तक के कुल 125 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कक्षा 1 के 17, कक्षा 2 के 37, कक्षा 3 के 26 तथा कक्षा 4 के 45 विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ परीक्षा दी।

परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए विद्यालय के सहायक अध्यापक एवं परीक्षा प्रभारी मारकंडे मिश्रा, शिक्षा मित्र आशा त्रिपाठी तथा उमेश चंद्र तिवारी ने कक्ष निरीक्षक की भूमिका निभाई। सभी विद्यार्थियों ने अनुशासन और गंभीरता से परीक्षा दी।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं जनपद के शिक्षक नेता अभय सिंह यादव ने विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखते हुए परीक्षा संचालन में अहम भूमिका निभाई। परीक्षा का माहौल शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संचालित हुआ। विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.