समान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रियांशी ने मारी बाजी

 समान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रियांशी ने मारी बाजी 

 


बस्ती जिले के विकास खण्ड कुदरहा क्षेत्र में संचालित आदर्श सैनिक शिशु मंदिर एवं स्वर्गीय श्रीमती कल्पा देवी आदर्श इण्टर कालेज में राकेश कन्नौजिया के निर्देशन में समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 16 मार्च 2025 को किया गया जिसमें क्षेत्र के तमाम विद्यालय के कुल 537 मेधावी छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न था, जिसमें लालगंज थाना क्षेत्र ठोकवा बन्नी गांव निवासी प्रियांशी यादव पुत्री ओम प्रकाश ने 92 प्रश्न हल कर अपनी मेधा का परिचय दिया और क्षेत्र में अपना परचम लहराया। विद्यालय परिवार और आयोजक राकेश कन्नौजिया ने बधाई देते हुये साईकिल देकर पुरस्कृत किया। द्वितीय पुरस्कार टेबल फैन बनकटवा गांव निवासी मधू चौधरी पुत्री शैलेन्द्र चौधरी मिला, तथा तृतीय पुरस्कार मेज हिमांश चौधरी बानपुर निवासी को दिया गया तथा सभी मेधावी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई, सम्मान समारोह कार्यक्रम में बानपुर प्रधान रानू यादव, भावी विधायक पद प्रत्याशी तेजा जी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सदानन्द यादव, आलोक कुमार यादव, सोनू यादव आदि लोग मौजूद रहें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.