बस्ती में अम्बेडकर विश्वविद्यालय की मांग, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

 अमर शहीदों को किया नमन्ः

 बस्ती में अम्बेडकर विश्वविद्यालय की मांग

राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बस्ती। रविवार को अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने युवा नेता मनमोहन तिवारी के नेतृत्व में शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया। इसी कड़ी में राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर डॉ. भीमराव अंबेडकर को राष्ट्रीय महापुरुष और उनके जयंती को राष्ट्रीय समरसता दिवस के रूप में घोषित करने के साथ-साथ बस्ती में बाबासाहेब के नाम पर एक विश्वविद्यालय बनवाने की मांग किया गया।    

मुख्य अतिथि संजय द्विवेदी ‘मनुवादी’ ने हिंदुओं में इतिहास बोध तथा संस्कृति पर गर्व करने के कारण के साथ उन विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला जिसके कारण भारतीय हिंदू समाज विघटित हो रहा है ।

हिन्दू शिव सेना प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी, हिंदू त्योहारों पर विभिन्न प्रकार के हुड़दंग तथा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वालों को तुरंत सुधर जाने की नसीहत दी । स्नेह पाण्डेय ने कहा यदि प्रशासन इस पर त्वरित कार्यवाही नहीं करते। तो बजरंग दल इसे अपने स्तर पर निपटने के लिए बाध्य होगा। अजय मिश्रा ने अपने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर उनके साथ देने का संकल्प ज्ञापित किया।

इसके बाद मनमोहन तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से भेजा गया।  

कार्यक्रम में राहुल पाण्डेय , अनिल प्रजापति सोनू चौहान, कृष्णा चौधरी, राजकुमार, सदानन्द सैनी , गिरजेश कनौजिया, अमरदीप चौहान जी,राजू चौहान, अर्जुन गौतम जी, राजकुमार कनौजिया , सुजीत कुमार प्रजापति, राजन मिश्रा , सुशील प्रजापति ,अजय मिश्रा, दुर्गा चौरसिया, पृथ्वी चौधरी, राजन चौहान , मुकेश कनौजिया, रजनीश शुक्ला, अशोक यादव, रमेश कुमार वर्मा, रवि शर्मा जी, अनिल यादव,सूरज गौड़ जी , फूलचंद गुप्ता, संदीप यादव, अमरिंदर सिंह, भोला यादव, सत्यव्रत यादव, गोमती यादव, अमर पांडे, नितिन पांडे, राजमणि पांडे, श्रीकांत पांडे, सुरेश भट्ट, रामकुमार भट्ट, विनय कुमार भट्ट, आदि शामिल रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.