कोषागार कर्मी भूपेश विश्वकर्मा को हटाने की मांग, सीटीओ से मिले पेंशनर्स

 मुख्य कोषागार अधिकारी से मिले पेंशनर्स, भूपेश विश्वकर्मा के कार्यव्यवहार पर जताया असंतोष

कोषागार कर्मी भूपेश विश्वकर्मा को हटाने की मांग, सीटीओ से मिले पेंशनर्स

सीटीओ से मिले सेवानिवृत्त पेंशनर्स एसोसियेशन के पदाधिकारी, भूपेश विश्वकर्मा के व्यवहार पर जताया असतोंष



बस्ती। कोषागार कर्मी भूपेश विश्वकर्मा के आचरण व्यवहार को लेकर सेवानिवृत्त पेंशनर्स एसोसियेशन की नाराजगी तूल पकड़ती जा रही है। आपकों बता दें एसोसियेशन ने विश्वकर्मा पर गंभीर आरोप लगाया था। प्रेस क्लब सभागार में हुई पेंशनर्स एसोसियेशन की मासिक बैठक में भूपेश विश्वकर्मा को हटाने की मांग उठी। कर्मचारियों ने तय किया कि स्थानीय प्रशासन विश्वकर्मा के खिलाफ ठोस कार्यवाही नही करता है तो वे आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।


इस मामले में जिलाधिकारी की पहल पर मुख्य कोषाधिकारी ने आरोपों के संदर्भ में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा। इसके बाद एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अगुवाई में दर्जनों सेवानिवृत्त कर्मचारी मुख्य कोषाधिकारी से मिलने पहुंचे और भूपेश विश्वकर्मा के आचरण व्यवहार से जुड़ी अनेक जानकारियां दीं। कर्मचारियों ने एक आवाज में कहा कि उनका व्यवहार निहायत आपत्तिजनक है। उन्हे पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों से व्यवहार का सलीका नही मालूम है। अनेक पेंशनर्स उनके व्यवहार से पीड़ित है और खुद को अपमानित महसूस करते हैं।


जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने विश्वकर्मा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया। मुख्य कोषागार अधिकारी से मिलने वालों में प्रमुख रूप से जिला मंत्री उदय प्रताप पाल, संरक्षक मण्डल सदस्य प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, इंजी. देवी प्रसाद शुक्ल, इंजी. रामचन्द्र शुक्ल, राधेश्याम तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबाष चन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, जयनाथ सिंह, रामकुमार पाल, छोटेलाल यादव, देवनरायन प्रजापति, अंगीरा प्रसाद चौधरी, श्यामधर सोनी, कृष्णकुमार श्रीवास्तव, रामजीत सिंह, जंगबहादुर, रामधीरज यादव, सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय, राधेश्याम त्रिपाठी, वियशंकर पाण्डेय, डा. नरेन्द्र उपाध्याय, धर्मप्रकाश उपाध्याय, प्रदीप शुक्ल, श्रीगोपाल तिवारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.