पुलिस की पिटाई से हुई से बेटे की मौत, परिजनों ने दुबौलिया पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव में 17 वर्षीय आदर्श उपाध्याय की पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस पर परिजनों ने रिश्वत मांगने और पिटाई करने का आरोप लगाया है।
मृतक के परिजनों के मुताबिक, 24 मार्च को आदर्श गांव में गाय चरा रहा था, तभी अशोक गुप्ता से तंबाकू मांगने पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आदर्श ने अशोक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद अशोक ने डायल 112 पर पुलिस बुला ली। पुलिस आदर्श को थाने ले गई और छोड़ने के लिए 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी। पैसे न मिलने पर उसे एक दिन तक थाने में बिठाए रखा।
25 मार्च की शाम को पुलिस ने आदर्श को छोड़ दिया, लेकिन घर पहुंचते ही उसने खून की उल्टी करनी शुरू कर दी। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर थाने में बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया और शव ले जाने से इनकार कर दिया। हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और दो सिपाहियों, शिवम सिंह व अजय गौतम, को लाइन हाजिर कर दिया गया।
सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।