अटल बिहारी प्रेक्षा गृह में कृषक प्रदर्शनी, बजाज चीनी मिल का स्टॉल आकर्षण का केंद्र
19 फुट का गन्ना प्रजाति 15023 देख आश्चर्यचकित हुए माननीय मंत्री
(आनंद धर द्विवेदी)
बस्ती जिले के अटल बिहारी प्रेक्षा गृह में आयोजित कृषक प्रदर्शनी में बजाज चीनी मिल, रुधौली द्वारा एक विशेष स्टॉल लगाया गया, जिसमें किसानों को चीनी मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। स्टॉल का संचालन सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे द्वारा किया गया।
स्टॉल में किसानों के लिए दवाएं, जंगली पशुओं से फसल सुरक्षा के लिए नीलगिरी दवा, कोराजन, गन्ना कटर मशीन आदि रखी गईं, जो किसानों के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं। स्टॉल का मुख्य आकर्षण 19 फुट लंबा गन्ना (प्रजाति 15023) रहा, जिसने उपस्थित किसानों और अधिकारियों को आकर्षित किया।
प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री आशीष पटेल, जिलाधिकारी बस्ती, पुलिस अधीक्षक बस्ती, एसडीएम सदर, व मुख्य विकास अधिकारी ने स्टॉल का निरीक्षण किया और चीनी मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की सराहना की। किसानों ने भी गन्ना प्रजाति 15023 में गहरी रुचि दिखाई।