बी.एन. शुक्ल अध्यक्ष, श्याम प्रकाश शर्मा महामंत्री बने

 बी.एन. शुक्ल अध्यक्ष, श्याम प्रकाश शर्मा महामंत्री बने

 वरिष्ठ नागरिक समिति के वार्षिक अधिवेशन में बुर्जुगों की स्थिति पर विमर्श

बस्ती । शनिवार को बस्ती वरिष्ठ नागरिक समिति का वार्षिक अधिवेशन प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। वार्षिक अधिवेशन में वक्ताओं ने समिति के विकास, सदस्यता अभियान चलाने, वरिष्ठ नागरिकों को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा सुविधायें उपलब्ध कराये जाने पर जोर दिया। दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी कृष्णदेव मिश्र की देख रेख में सर्व सम्मत से पदाधिकारी घोषित किया। बी.एन. शुक्ल अध्यक्ष, श्याम प्रकाश शर्मा एडवोकेट महामंत्री, ओम प्रकाश पाण्डेय कोषाध्यक्ष, पं. चन्द्र बली मिश्र, पेशकार मिश्र संगठन मंत्री और बी.के. मिश्र संयुक्त मंत्री बनाये गये।

नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुये जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि समाज निर्माण में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। ऐसे समय में जबकि वरिष्ठ नागरिक पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर अनेक मानसिक तनावों से गुजर रहे हैं, परिजनोें द्वारा उन्हें वृद्धाआश्रम में भेज दिये जाने की प्रवृत्तियां बढ रही है सरकार और परिवार के स्तर पर व्यवहारिक पहल करना होगा। कहा कि वरिष्ठ नागरिक अनुभवों का खजाना है, युवा पीढी इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढे।

इस अवसर पर प्रोफेसर रघुवंशमणि त्रिपाठी, डा. रामनरेश सिंह मंजुल, डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ सरदार जगबीर सिंह, त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, साधू शरण शुक्ल, प्रदीप चन्द्र श्रीवास्तव, सामईन फारूकी, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, रहमान अली रहमान, अफजल हुसेन अफजल, दीपक सिंह प्रेमी, अजमत अली सिद्दीकी, रामयज्ञ मिश्र, आशुतोष नारायण मिश्र के साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े अनेक लोगों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.