नशा मुक्ति अभियान: बच्चों ने ली शपथ, चित्रकला प्रतियोगिता में दिखा रचनात्मक संदेश
(आनन्दधर द्विवेदी)
दुबौलिया। नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नशा मुक्ति केंद्र बस्ती द्वारा दुबौलिया ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक शिल्पा यादव ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा शारीरिक ही नहीं, मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर रूप से नुकसानदेह है।
नशा मुक्ति केंद्र के काउंसर शुभम ने बताया कि केंद्र पर निःशुल्क इलाज एवं परामर्श उपलब्ध है, जहाँ नशे से पीड़ित व्यक्ति भर्ती होकर अपना उपचार करा सकते हैं। संस्था के अध्यक्ष भारत भूषण श्रीवास्तव ने भी जागरूकता का संदेश दिया और समाज से नशा मुक्ति अभियान को व्यापक बनाने की अपील की।
श्री रामानुजम शिक्षण संस्थान देवखर, विशेषरगंज, ग्लोबल स्कूल ऑफ न्यू एरा कसैला बाबू तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज बभनपुरा के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और सैकड़ों बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम उत्साहपूर्ण तरीके से आयोजित हुआ। इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र की ओर से जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए गए।
चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने नशा मुक्ति का संदेश अपने रचनात्मक चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा उन्हें नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है और नशा मुक्त समाज के निर्माण को गति मिलेगी।

