बस्ती: शिक्षकों द्वारा 30 नवम्बर को लख़नऊ में आयोजित धरने को लेकर बैठक
यूपी, बस्ती। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में 30 नवंबर को लखनऊ में शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह की अध्यक्षता में बीआरसी कप्तानगंज पर बैठक हुई।
उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर लखनऊ में आयोजित पुरानी पेंशन सहित 21 सूत्रीय मांगो के समर्थन में धरने में प्रतिभाग करने के लिए कप्तानगंज के समस्त प्रधानाध्यापक की बैठक बुलाई गई और धरने में चलने के लिए प्रेरित किया गया।
बैठक को जनपदीय मन्त्री बालकृष्ण ओझा,जनपदीय उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी और वरिष्ठ अध्यापक हरेन्द्र यादव ने सम्बोधित किया।
बैठक में शिव प्रकाश सिंह, रजनीश,बीपी आंनद,वेद उपाध्याय,शेष नाथ,कमलेश,अनिल,सुरेश सिंह,प्रमोद ओझा,स्कंद मिश्रा,चन्द्र मोहन, मंगला प्रसाद, बालमुकुंद, राजेश सक्सेना,परमानन्द , सच्चिदानंद ,सत्य प्रकाश, महेंद्र,वंदना त्रिपाठी ,डॉ0 कांचन माला त्रिपाठी,ममता, इंद्रावती,वीना ओझा,सुमन,शिल्पी आदि उपस्थित रहे।
