अपने दायित्व और कर्तव्यों के प्रति सजग रहें शिक्षक:बीएसए

अपने दायित्व और कर्तव्यों के प्रति सजग रहें शिक्षक:बीएसए



यूपी,बस्ती। जिले के हर्रैया विकासखण्ड के बीआरसी परिसर में शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 इन्द्रजीत प्रजापति ने कहा कि सभी शिक्षक अपने कार्यों का सकुशल निर्वहन करें तो निश्चित है कि बेसिक शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन जरूर आएगा।

इस समाज मे सर्वाधिक सम्मान शिक्षक का है इनका स्थान कोई दूसरा इस संसार में नही ले सकता। बैठक की बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए बीएसए ने कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत समस्त क्रियाकलापों का कुशलता पूर्वक क्रियान्वयन, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत पैरामीटर्स पर संतृप्तिकरण एवं प्रेरणा पोर्टल पर प्रगति रिपोर्ट की फीडिंग, कंपोजिट ग्रान्ट पर चर्चा, समावेशी शिक्षा के अंतर्गत समर्थ के अनुसार चिन्हीकरण व नामांकन, मानव सम्पदा पोर्टल पर सेवा-पुस्तिका व अवकाश की स्वीकृति, सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत डीबीटी व प्रबन्ध समिति की बैठक, बालिका शिक्षा, मध्यान भोजन आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले तमाम शिक्षकों को सम्मानित करते हुए एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उमेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, सुनील बौद्ध, सन्दीप सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 योगेश सिंह ने किया। 

इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल, अध्यक्ष राम सागर वर्मा, मन्त्री राम पियारे, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बाबूलाल ओझा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी रवीश कुमार मिश्र, जिला संगठन मंत्री विवेक कान्त पाण्डेय,राज कुमार तिवारी, मानिक राम वर्मा, आशुतोष राठौर, चन्दा रानी, यशोदा देवी, मीरा चौधरी,नीलम सिंह, नीतू, मधू सिंह ,भारती शुक्ला, डॉ0 वन्दना सिंह, ममता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.