कप्तानगंज में होमगार्डस जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा
यूपी,बस्ती। शासन के निर्देश के क्रम में पूरे बस्ती जनपद में होमगार्ड्स के जवानों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकालकर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। होमगार्ड्स कमांडेंट बस्ती मंडल अंतिम कुमार सिंह के नेतृत्व में कप्तानगंज में होमगार्ड विभाग के ब्लाक आर्गनाइजर गिरजेश शुक्ला व कंपनी कमांडर रणचंडी प्रसाद की अध्यक्षता में करीब 3 दर्जन से ज्यादा होमगार्ड सुरक्षाकर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकालकर कप्तानगंज कस्बे में हर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया।
सुरक्षाकर्मियों ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय व वंदेमातरम का नारा लगाते हुए पूरे कस्बे में पैदल मार्च किया एवं आम जनमानस को अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर होमगार्ड विजय मिश्रा, ताड़गनाथ उपाध्याय,एसीसी हरि किशोर शर्मा,पीसी उदय शंकर पांडेय,शिव नारायण,ब्रह्मनंद,गौरी शंकर, संतराम, रिखीराम,सूर्यराम सहित अन्य सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।



