बकाए पैसों के लिए खजुहा तिराहे पर किसानों में आक्रोश, गन्ना तौल के लिए किया इंकारबकाए पैसों के लिए खजुहा तिराहे पर किसानों में आक्रोश, गन्ना तौल के लिए किया इंकार

 बकाए पैसों के लिए खजुहा तिराहे पर किसानों में आक्रोश, गन्ना तौल के लिए किया इंकार

कप्तानगंज (बस्ती)।जिले के कप्तानगंज में किसानों का आक्रोश दिखाई दिया जहां पर किसानों द्वारा पुराने भुगतान न मिलने से किसान परेशान हैं। झा किसानों का मांग है कि पुराने भुगतान जब तक नहीं आता तब तक गन्ना तौल नहीं कराएंगे। 

बता दे रुधौली बजाज हिंदुस्तान सुगर मिल के गौरा गन्ना तौल केन्द्र पर आए गन्ना किसानों ने रविवार को 11 बजे गन्ना तौल बंद करवा कर प्रदर्शन करने लगे सभी किसान 14 जनवरी 2022 से बकाया पड़े गन्ना मूल्य के भुगतान ना मिलने से आक्रोशित और नाराज लग रहे थे गन्ना किसानों ने कांटा बाबू के ऊपर गन्ना तोल के बदले 50 किलोग्राम गन्ना रिश्वत के रूप में ले लेने का आरोप लगाया गन्ना किसानों ने बताया मिल के अधिकारियों से गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर कई बार वार्ता हो चुकी है हर बार केवल आश्वासन देकर काम चलाया जा रहा है आज हम सभी लोग गन्ना टोल तभी चालू होने देंगे जब हमारा भुगतान मिल जाएगा या भुगतान के बारे में कोई ठोस कार्रवाई का भरोसा दे दिया जाएगा। 

इस मौके पर रघुनाथ चौधरी, दिनेश चौधरी, प्रमोद चौधरी, रामहित यादव, गिरिजेश चौधरी, संजय, राजेश, राजेंद्र प्रसाद, राम जनक, धीरज यादव, छैलू चौधरी, राकेश कुमार उपाध्याय, संदीप कुमार, राम सूरत सहित कई मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.