बस्ती: मदरसा अलीमिया जमदाशाही में धूमधाम से मनाया गया अल्पसंख्यक कल्याण दिवस

बस्ती। मदरसा अलीमिया जमदाशाही  में रविवार को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। इस मौके पर अल्पसंख्यक मदरसों के शिक्षक,शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की विस्तृत चर्चा की गई एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई गई  योजनाओं की जानकारी दी गई,  मदरसा जमदाशाही शाही के प्रधानाचार्य, मदरसा अरबिया लालगंज के प्रधानाचार्य एवं मदरसा जामिया हनफिया के प्रधानाचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाए जाने हेतु उनके अधिकारों एवं शासन द्वारा चलाई गई योजनाओं का लोगों को पहुंचाए जाने की अपील की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना उम्मीद अली साहब तथा सहायक अध्यापक मदरसा अलीमिया जमदाशाही ने की।  मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बस्ती ने अपने उद्बोधन में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए जाने के संबंध में चर्चा कर उन्हें लोगों तक पहुंचाए जाने हेतु आमजन से अपील की एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से परवेज अहमद, अनिल कुमार, मोहम्मद अनस, फहद खान, जितेंद्र कुमार एवं समस्त प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.