जल जीवन मिशन को लेकर देवमी विद्यालय में बच्चों को किया गया जागरूक

जल जीवन मिशन को लेकर देवमी विद्यालय में बच्चों को किया गया जागरूक


बस्ती। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी  में जल जीवन मिशन को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर को घरेलू साफ पानी का कार्यशील नल कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा हर घर जल के विचार को अमल में लाया जा सके। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि यह  परियोजना भारतीय संविधान के 73 में संशोधन को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है इसमें गांव के लोगों की पूरी भागीदारी होगी जल जीवन मिशन परियोजना वर्ष 2024 तक पूरा करने का भारत सरकार का सपना है इस योजना में जल की गुणवत्ता की जांच का मुफ्त प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी व आत्मनिर्भर लोग बन रहे हैं ।इस अवसर पर जल जीवन मिशन टीम के प्रशिक्षक संतोष कुमार शुक्ल द्वारा स्वच्छता क्लब कमेटी का गठन किया गया जिसमें अभिषेक प्रधानमंत्री किसान उप प्रधानमंत्री सर्वेश जल एवं खेल मंत्री श्रेया विश्वकर्मा पर्यावरण मंत्री तथा स्नेहा को स्वच्छता मंत्री सर्वसम्मति से चुना गया। 

राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल द्वारा उनके कार्य और दायित्व बताए गए इसके उपरांत  स्कूल में पेन्सल से ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में रिया कक्षा 8 और श्रेया विश्वकर्मा कक्षा 8 संयुक्त रूप से प्रथम घोषित की गयी। स्नेहा कक्षा 7और हाजरा कक्षा 8 संयुक्त रूप से द्वितीय घोषित की गई सर्वेश कक्षा 7और किशन कक्षा 8 संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.