5 सितंबर को यादे कमाल यूसुफ का आयोजन किया जायेगा

 5 सितंबर को यादे कमाल यूसुफ का आयोजन किया जायेगा

 डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। कमाल युसूफ मलिक फाउंडेशन के तत्वाधान में आगामी 5 सितंबर दिन मंगलवार को  प्रकाश मैरिज हॉल अगया चौराहे पर "यादे कमाल यूसुफ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक एवं कई शिक्षण संस्थानों के संस्थापक रहे स्वर्गीय मलिक कमाल यूसुफ की प्रथम पुण्यतिथि (बरसी) कार्यक्रम में उनकी स्मृतियो पर जाने-माने वक्ता पदम श्री प्रोफेसर अख्तरुल वासे मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी कार्यक्रम आयोजक इरफान मलिक ने देते हुए बताया है कि कार्यक्रम दिन में 11 से शुरू होगा। पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ की यह प्रथम पुण्यतिथि आयोजित है। जिसमें शिक्षा जगत, राजनीति, बुद्धिजीवी व सामाजिक वर्ग से जुड़े लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.