सतीश चन्द्र अध्यक्ष एवं अवलेश महामंत्री मनोनीत
बस्ती। रावत (बारी) एकता मंच बस्ती उत्तर प्रदेश सम्बद्ध अखिल भारतीय बारी संघ की एक बैठक हर्रैया कस्बे में हुई. बैठक के बाद एकता मंच के प्रमुख एवं अखिल भारतीय बारी संघ के राष्ट्रीय सदस्य शिव कुमार कमल ने हर्रैया तहसील के सतीश चन्द्र रावत को अध्यक्ष एवं अवलेश कुमार रावत को महामंत्री पद पर आगामी तीन वर्षों के लिए मनोनीत किया है. इसी कड़ी में हनुमान बारी को हर्रैया नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है.
उक्त तीनों लोगों के मनोनयन पर संतोष कुमार रावत. श्री रावत. सूरज रावत. शिवम रावत. गनेश बारी.अभय बारी. दीनानाथ. अनूप कुमार. राम दुलारे. गोपाल बारी. कन्हैया लाल बारी. अजीत रावत आदि ने बधाई दी है।

