पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही आर्थिक मदद के लिए भी आगे आए समाज के जिम्मेदार - आलोक सिंह
बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना के उभाई गांव के 16 वर्षीय आदर्श उपाध्याय की पुलिस की पिटाई से मौत की खबर से हंगामा मच गया, परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है, परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उनके बेटे की मौत हो गई, मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ, देर रात दुबौलिया एसओ जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर भी कर दिया गया। लेकिन फिर भी लोग मामले में लीपापोती का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं। बस्ती जिले के वॉल्टरगंज थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी समाजसेवी आलोक सिंह ने कहा है कि जिस तरह से पुलिसकर्मियों के निर्मम पिटाई से नाबालिक की मौत हुई है यह एक बहुत जघन्य अपराध है। उन्होंने मांग की है कि मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह की के भूमिका की भी जांच कराई जाय तथा साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए सभी दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही आर्थिक मदद के लिए भी समाज के जिम्मेदारों को आगे आने की अपील की है।