एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपाइयों ने मनाई खुशी, विशेश्वरगंज में उत्सव का माहौल
(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा। विशेश्वरगंज मंडल में भाजपाइयों ने विजय उत्सव मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और पटाखे फोड़कर खुशियां साझा कीं। मंडल महामंत्री संतोष पांडेय ने एनडीए उम्मीदवारों की प्रचंड जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम जनता के अपार विश्वास और कार्यकर्ताओं की निरंतर मेहनत का फल है। उन्होंने सभी समर्थकों और कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह जीत विकास और सुशासन की जीत है। क्षेत्र में पूरे दिन जश्न का माहौल बना रहा, जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजयी नारों से वातावरण को उत्साहपूर्ण कर दिया।

