डॉ. प्रवीण पांडे को एमएस डिग्री प्राप्त करने और सर्जन बनने पर क्षेत्रवासियों ने दी बधाई

डॉ. प्रवीण पांडे को एमएस डिग्री प्राप्त करने और सर्जन बनने पर क्षेत्रवासियों ने दी बधाई


आनंद धर द्विवेदी

दुबौलिया(बस्ती)। क्षेत्र के ग्राम भरुकहवा, पोस्ट पदमापुर दुबौलिया बाज़ार निवासी डॉ. राम कुमार पांडे के पुत्र डॉ. प्रवीण पांडे को एमएस की डिग्री प्राप्त होने और सर्जन बनने पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। डॉ. प्रवीण पांडे ने एमबीबीएस पूरा करने के बाद पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिला सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमएस की उपाधि हासिल की है।

उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग उन्हें बधाई देने उनके आवास पहुंच रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी सफलता की व्यापक चर्चा हो रही है।

डॉ. प्रवीण की सफलता पर पिता डॉ. राम कुमार पांडे और बड़े भाई डॉ. पी.के. पांडेय ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि प्रवीण ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। परिवार और क्षेत्र के लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा जताई कि वे आगे भी इसी तरह नाम रोशन करते रहेंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.